बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी मिल रही है. खबर है की गया जिले के इस इलाके में ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें की लगभग कई वर्षो से रेलवे लाइन पार करने के लिए ROB की डिमांड की जा रही थी. लंबे समय से यहां के लोग ओवरब्रिज की मांग अब पूरी कर दी गई है. जी हां लेटेस्ट जानकारी एक अनुसार अब सरकार ने इस मांग को पूरा करने का फैसला किया है. गया-पटना रेलखंड के बेला और चाकंद स्टेशन के बीच यह ओवरब्रिज बनाया जायेगा.
गया जिला के बेलागंज प्रखंड के रिसौंध में इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. अगर हम इसमें आने वाले खर्च की बात करे तो इसके लिए दस करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. ओवरब्रिज बनने से इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
गया जिले के लोगों ने कई वर्षों से इस ओवरब्रिज की मांग की थी. अब सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. ओवरब्रिज बनने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. बिहार में लगातार नए पुलों और ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. यह बिहार के विकास की ओर एक और कदम है. रेलवे मंत्रालय ने इस ओवरब्रिज के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. पत्र की कॉपी भी जारी कर दी गई है. इसके बाद इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.
गया-पटना रेलखंड के बेला-चाकंद स्टेशन के बीच रेलवे फाटक होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी. घंटों जाम लगता था. अब ओवरब्रिज बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी. यह ओवरब्रिज गया और पटना के बीच यातायात को सुगम बनाएगा.