बिहार के भागलपुर जिले में बना अनोखा हीरानुमा शीशे की बिल्डिंग, विदेशों में हो रही तारीफ

बिहार का भागलपुर जिला में एक ऐसा बिल्डिंग बनकर तैयार हुआ है की जो भी लोग इसको देखते है वे देखते ही रह जाते है. भागलपुर जिला में यह एक शानदार सेल्फी पॉइंट बन चूका है. लोग अक्सर इस बिल्डिंग का फोटो निकालते है. दरअसल यह बिल्डिंग भागलपुर स्थित ट्रिपल आईटी (IIIT) की है. यह बिल्डिंग कई मायने में खास है क्योकि यह एक ऊँचे जगह पर हीरा के आकार पर बना हुआ है. इसलिए इन दिनों यहाँ एक विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रिपल आईटी (IIIT) की अनोखी हीरानुमा बिल्डिंग आसपास के लोगो के लिए तो आकर्षण के केंद्र बन ही गया है बल्कि इस बिल्डिंग की चर्चा देश विदेश में भी हो रही है. इस बिल्डिंग की विशेषता और खूबसूरती ने इसे एक आकर्षण का केंद्र बना दिया है. अब लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं और इसके साथ फोटो खिंचवाते हैं.

गंगा किनारे स्थित और ऊंचे स्थल पर बनाया गया

भागलपुर की इस शानदार ट्रिपल IT की इमारत को गंगा नदी के किनारे बनाया गया है. बताया जा रहा है की पहले इस ट्रिपल IT निचे जगह पर बना हुआ था तो यहाँ बाढ़ के कारण छात्रों और कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब इसे एक ऊंचे स्थल पर बनाया गया है जिससे बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. यह ट्रिपल IT हीरा नुमा बिल्डिंग उन्नत तकनीक और आधुनिक वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है.

ट्रिपल आईटी भागलपुर का यह बिल्डिंग अपने अनोखे डिजाइन के लिए जाना जा रहा है. शीशे से बने इसके दीवारों और छत ने इसे एक अलग पहचान दी है. यह इमारत दूर से ही एक हीरे के आकार की प्रतीत होती है. इसका चमकदार बाहरी हिस्सा और शान से खड़ा हुआ ढांचा देखने में बेहद खूबसूरत है. सिर्फ इतना ही नहीं इस इमारत में छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं. यहाँ एक विशाल कंप्यूटर लैब है . इसके अलावा इस इस बिल्डिंग में छात्रों के लिए पुस्तकालय की सुविधा भी दी गई है .