बिहार के भागलपुर जिलों को कुल 120 बसों का तौहफा दे दिया गया है. जिसमे में से कुल 50 बस इलेक्ट्रिक बस हैं . ये सभी बस भागलपुर के शहर में चलेगी. इसके अलावा भागलपुर के आसपास के जिलों में भी इस बस को चलाने की योजना है. जानकारी के अनुसार ये सभी इलेक्ट्रिक बस AC (वातानुकूलित) बस होगी. जिसे अब काफी किफायती दरों पर चलाया जा सकता है.
भागलपुर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग पॉइंट का व्यवस्था की जा रही है. मालूम हो की भागलपुर के तिलकामांझी बस स्टैंड में भी इलेक्ट्रिक बस के चार्जिंग की व्यवस्था की जा रही है. यहाँ पर चार्जिंग के लिए बिजली की व्यवस्था की जा रही है. यहाँ कुल 16 चार्जिंग पॉइंट बनाने की प्लानिंग है. इसका मतलब यह हुआ की यहाँ एक बार में 16 बस चार्ज हो सकता है.
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से मिली खबर के अनुसार यह सभी इलेक्ट्रिक बस एक बार फुल चार्ज होने पर 180 किमी तक का रीडिंग रेंज देती है. वहीँ इस बस को फुल चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का वक्त लगता है. भागलपुर में ये सभी बस पहले सिटी बस के रूप में पुरे शहर में चलेगी. ये सभी बस AC होंगी. इसका किराया भी डीजल और पेट्रोल बस की तुलना में कम ही होगा.
उसके बाद धीरे-धीरे इन सभी बस को शहर के बाहर भी चलाया जायेगा. यहाँ सबसे बड़ी परेशानी है चार्जिंग पॉइंट. जानकारी के अनुसार मुंगेर व जमुई और पटना में भी इलेक्ट्रिक बस के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाये जा रहे है. जल्दी ही भागलपुर से पटना इलेक्ट्रिक बस का परिचालन शुरू होगा.
सिर्फ भागलपुर ही नहीं बल्कि पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, समस्तीपुर, दरभंगा मुजफ्फरपुर , छपरा, जहानाबाद , गया, औरंगाबाद पश्चिमी चंपारण समेत बिहार के चारो तरफ से पटना के लिए इलेक्ट्रिक बस का परिचालन शुरू होगा. और इन सभी रूट का किराया डीजल और पेट्रोल के तुलना में काफी कम होगा .