बिहार के बक्सर जिला से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 120 को आगे के तरफ और चौड़ीकरण के कार्य के लिए DPR तैयार करने को अनुमति दे दी गई है. यह खबर बक्सर के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद भोजपुर से आशा पड़री, नियाजीपुर व गंगौली वाले रूट पर आना जाना आसान हो जायेगा. इससे बक्सर से बलिया जाना और भी आसान हो जायेगा.
बता दें की यह चौड़ीकरण दियाराचंल में पुराना भोजपुर से जनेश्वर मिश्रा सेतु तक होने वाला है. पहले की तुलना में अब इस सड़क को 33 फीट का बना दिया जायेगा. एक मुंबई की कंपनी को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने को कहा गया है. जैसे ही DPR को मंजूरी मिलेगी वैसे ही आशा पड़री व नियाजीपुर सड़क पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
यहाँ पर सिर्फ सड़क चौड़ीकरण ही नहीं किया जायेगा बल्कि सड़क के दोनों किनारे पर 5-5 फीट सर्विस लेन बनाया जायेगा. इसके रीडेवलपमेंट से बिहार से बलिया होते हुए बक्सर और भोजपुर वाले को उत्तर प्रदेश के अन्दर वाले शहरों में आने जाने में काफी सहूलियत होगी.
सड़क निर्माण एजेंसी के कई अधिकारीयों के इस जगह का जाएजा लिया है. साथ ही जहाँ जहाँ पर अतिक्रमण हटाने की बात हो रही है वहां पर सभी तरह की अतिक्रमण को हटा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएग. वर्तमान में वहां पर सड़क चौड़ीकरण के लिए जितनी जमीन चाहिए उतनी जमीन अभी उपलब्ध है. तो सड़क बनाने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए.