पुरे बिहार में अभी रेल रूट का कायाकल्प हो रहा है. अभी कुछ ही दिन पहले बिहार के गया को कुल 5 वन्दे भारत ट्रेन की सौगात दे दी गई थी. अब खबर आ रही है की गया-किऊल के बीच लखीसराय से शेखपुरा वाले रूट पर ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. बिहार के इस रूट को डबल लाइन की सौगात मिलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अब वारिसलीगंज से नवादा तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का काम पूरा होने से दोनों तरफ से ट्रेन का आवागमन होगा. अब इस रूट पर ट्रेन के समय सारणी में भी काफी सुधार आएगी.

जिन रूट पर ट्रैक की दोहरीकरण हुई है उनके लिस्ट निचे है:
लखीसराय से शेखपुरा तक: ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है.
वारिसलीगंज से नवादा तक: रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण पूरा हो चुका है साथ ही और नए ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.
कार्य प्रगति में: किऊल से गया, नवादा और तिलैया इन दोनों रूट पर अभी काम बाकि है.
ट्रैक दोहरीकरण से ट्रेन संचालन में सुधार होगा. अब वारिसलीगंज से नवादा तक ट्रैक के दोहरीकरण के बाद अब इस रूट पर दोनों ट्रैक पर ट्रेनें चलाई जाएंगी.

किऊल से गया तक बचा है काम

हालांकि, किऊल से गया तक के ट्रैक पर अभी 17 किलोमीटर का दोहरीकरण का काम बाकी है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह काम भी आने वाले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके पूरा होने के बाद किऊल से गया तक का सफर और भी सुगम हो जाएगा. इसी कड़ी में नवादा से तिलैया के बीच भी काम अभी पूरा नहीं हुआ है. यहाँ भी रेल दोहरीकरण होना अभी बाकि है.