देश के आम बजट 2025 में बिहार में विकास को लेकर कई योजनाये शुरू की जा रही है. मखाना बोर्ड से लेकर नए नए एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे और हाईवे के निर्माण किये जा रहे है. रेलवे बजट में बिहार को काफी तौफे मिले है. कई वन्दे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन बिहार को दी गई है. लेकिन कई जगह पर रेल लाइन को डबल लाइन भी किया जायेगा. बिहार में कई ऐसे रूट है जहाँ रेल के सिंगल लाइन बिछे हुए है. अक्सर ट्रेनों को आने जाने में दिक्कत होती है. अब सभी पर डबल लाइन बनाया जायेगा. इसी कड़ी में एक और रेल लाइन है जहा अभी सिंगल पटरी है. इसका नाम है दुमका-भागलपुर रेलवे रूट. लेटेस्ट खबर के मुताबकि इस ट्रैक पर रेलवे का डबल लाइन प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है.
दुमका भागलपुर रेलवे रूट के डबल लाइन परियोजना के तहत 117 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. हलाकि की अभी खबर है की इस रेल रूट पर फाइनल डिसिशन नहीं आया है लेकिन रेलवे विभाग इस पर जल्द ही महत्वपूर्ण फैसला लेने जा रहा है. दुमका भागलपुर रेल रूट पर डबल लाइन होने से ट्रेनों की गति को बढ़ाने में मदद करेगा. वर्तमान में जितनी भी ट्रेन चल रही है इस डबल लाइन के साथ ही इस रूट पर नई ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा.
दुमका से भागलपुर तक का यह रेलवे मार्ग काफी महत्वपूर्ण है. जिन जगहों को इससे फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है:
रामपुरहाट
दुमका
भागलपुर
जगदीशपुर
टेकानी
न्यू भागलपुर स्टेशन
सबौर
गोनूधाम
कुरमाहाट
पंजवारा
गंगवारा
मालदा
देवघर
अगरतला
गोड्डा
रांची
टाटानगर
यह परियोजना बिहार के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार का एक हिस्सा है. दुमका भागलपुर रेल रूट पर वर्तमान के कई लोकल पैसेंजर ट्रेन चलती है. जैसे :
देवघर-अगरतला साप्ताहिक
गोड्डा-राजेंद्रनगर साप्ताहिक
बांका-राजेंद्रनगर
गोड्डा-रांची एक्सप्रेस
गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस
कविगुरु एक्सप्रेस
गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
अब इनमे पैसेंजर ट्रेन की संख्या बढ़ने पर विचार किया जा रहा है. अक्सर इस ट्रेन में सीट नहीं मिलती है. कई और भी ट्रेन चलाई जाएगी.
इस रेल दोहरीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस योजना के तहत सिंगल ट्रैक को डबल किया जाएगा. रेलवे विभाग ने इस परियोजना के लिए 32 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है.