भारत देश में ऐसे कई सारे लोग है जो अपनी छुट्टियां मानाने के लिए धार्मिक पर्यटन पावन नगरी हरिद्वार जाना पसंद करते हैं. लेकिन आज के इस खबर में हम बिहार के ही एक जिले के एक ऐसा धार्मिक पर्यटन वाले खुबसूरत घाट के बारे में बताने जा रहे है. जिसे बिहार सरकार बहुत जल्द ही बनाने वाली है. वही बिहार में इस खुबसूरत घाट के बन जाने से बिहार के लोगों को अब हरिद्वार जाना नहीं पड़ेगा.
जबकि बिहार में ही बिहार के लोग अपने धार्मिक पर्यटन को करना पसंद करेंगे. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की बिहार के बेगूसराय जिले में ही जल संसाधन विभाग के द्वारा सिमरिया घाट के सौंदर्यकरण का काम किया जायेगा. वही बिहार में इस परियोजना का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बेगूसराय जिला जाकर करने वाले हैं. वही बिहार के बेगूसराय जिला में सिमरिया घाट को बनारस और हरिद्वार के गंगा घाटों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है.
जिसकी जानकारी खुद जल संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री संजय झा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. और उन्होंने आगे भी जानकारी देते हुए लिखा है की बिहार के बेगूसराय जिला में स्थित पावन सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से 114.97 करोड़ रुपये की योजना मिली है. जिसका शिलान्यास खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 30 मई 2023 को किया था.
हालाकिं बेगूसराय जिला में सिमरिया घाट का पहले फैज का काम जून 2023 से पहले ही शुरू हुआ था जो अब लगभग पूरा हो गया है. वही इस सिमरिया धाम पर दोनों तटबंधों को संपूर्ण लंबाई में ऊंचा और मजबूत कर उस पर सड़क बना दिया जाएगा. इससे जयनगर (मधुबनी) से कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) तक कमला के किनारे बसी बड़ी आबादी को बाढ़ से सुरक्षा के साथ-साथ तटबंधों के रास्ते आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा.
हालाकिं बिहार में बाढ़ से दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जयनगर (मधुबनी) में भी अत्याधुनिक कमला बराज का निर्माण भी तेजी से चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको बता दे की सिमरिया धाम में ही सीढ़ी घाट के निर्माण और रीवर फ्रंट का भी विकास किया गया है. जिसमे यहां पर स्नान घाट के नजदीक चेंजिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वही यहां पर गंगा आरती के लिए स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, शौचालय परिसर, धर्मशाला, पार्क, पाथ-वे, पार्किंग, लाइटिंग का भी इंतजाम किया जायेगा.