बिहार के औरंगाबाद जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. बिहार के औरंगाबाद जिले कुल 140 करोड़ रुपये की लागत से कई निर्माण कार्य शुरू होने वाले हैं. बीते दिन हुई बैठक में औरंगाबाद के विकास के लिय कई अहम् फैसले लिए गए. उस बैठक में इस बात पर सहमती बन गई की इस जिलें में अब शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किये जाने है. इसी कड़ी में 140 करोड़ की लागत से अब स्कूल का निर्माण किया जायेगा. खबरों की माने तो स्कूल निर्माण का कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा.

जी हाँ दोस्तों बिहार के औरंगाबाद में इस रकम के बदौलत तीन नए स्कूल बनाए जाएंगे. ये स्कूल डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के नाम से जाने जाएंगे. इन स्कूलों में 2000 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. हर स्कूल में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. प्रत्येक स्कूल में 100-100 बेड का इंतजाम किया जाएगा. इन स्कूलों के लिए जी प्लस 4 भवन का निर्माण किया जाएगा. यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसी राशी से तीन नए छात्रावास भी बनाए जाएंगे. ये छात्रावास देव, कुटुंबा और मदनपुर में बनाए जाएंगे. इन छात्रावासों में 720 बच्चों के रहने और पढ़ने की व्यवस्था होगी. इस परियोजना से औरंगाबाद के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. इस 140 करोड़ की मदद से गरीब और वंचित बच्चों को इससे बहुत लाभ होगा. आइये जानते है क्या क्या बनेगा.


720 बच्चों के लिए पढ़ने, रहने और खाने की व्यवस्था
3 नए डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे
2,000 से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी
जी प्लस 2 और जी प्लस 4 भवन बनेंगे
बालक और बालिका के लिए 100-100 बेड की व्यवस्थ