अब होली ख़त्म हो चुकी है. सभी कामगार लोगो को काम पर लौटना है. सभी को समय पर लौटना है. दिल्ली से गए लोग अब दिल्ली वापस लौटना चाहते है. फिर से भीड़ बढ़ने लगी है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने कई तरह की स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गाड़ी संख्या -05119/05120 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा होली स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है।
ट्रेन संख्या: 05119/05120
ट्रेन नाम: आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा होली स्पेशल ट्रेनसमय सारणी:
05119 गाड़ी – छपरा से आनन्द विहार टर्मिनल
शुक्रवार, 29 मार्च:17.45 बजे: छपरा से प्रस्थान
18.30 बजे: सीवान जंक्शन पहुंच
05120 गाड़ी – आनन्द विहार टर्मिनल से छपरा
शनिवार, 30 मार्च:14.45 बजे: आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान
08.30 बजे: सीवान जंक्शन पहुंच
ट्रेन छपरा से 29 मार्च को और आनन्द विहार टर्मिनल से 30 मार्च को फेरा लगाएगी। बिहार के छपरा जिले से कई कामगार लोग दिल्ली में रहते है. सभी को बॉस ने हिदायत दी है को वो समय पर काम पर लौट जाये. इस ट्रेन में ट्रेन में विभिन्न कक्षाएँ हैं, जैसे कि जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी, और एलएसएलआरडी।
ट्रेन छपरा से शुक्रवार 29 मार्च को और आनन्द विहार टर्मिनल से शनिवार 30 मार्च को चलेगी। गाड़ी संख्या-05119 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 29 मार्च को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी। होली स्पेशल ट्रेन में समय पर यात्रा के लिए सही विकल्प है। जिन यात्रियोंको सीट नहीं मिली है वो एक बार इस ट्रेन में चेक कर सकते है.