अब जैसे जैसे त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है वैसे वैसे बिहार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के यात्री को सफ़र करने में कन्फर्म टिकट मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. ट्रेन में अचानक भीड़ बढ़ने से ट्रेन के टिकट में नो रूम की स्थति बन गई है. मतलब यह की अब वेटिंग टिकट भी नहीं हो सकता है. ऐसे में जिन्हें यात्रा करनी है या फिर जिन्हें उत्तर प्रदेश दिल्ल्ली से बिहार आनी है उनको काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए रेलवे ने बिहार के छपरा जिले के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दे डाली है. भारतीय रेलवे द्वारा छपरा को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. यह ट्रेन छपरा और लखनऊ के बीच चलाई जाएगी. जो यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छपरा आना चाहते है वे इस ट्रेन से ट्रेवल कर सकते है. किराया थोडा महंगा है लेकिन इस बढती भीड़ में यह विकल्प मिल गया है.
लखनऊ से बिहार के छपरा के लिए चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन :
ट्रेन नंबर: 02270
लखनऊ से: 2:15 PM पर खुलती है.
छपरा 9:30 PM पर पहुचती है.
इस ट्रेन का रूट कुछ इस प्रकार है.
लखनऊ
सुल्तानपुर
वराणसी
गाजीपुर
बलिया
सुरैमनपुर
छपरा
सभी वन्दे भारत की तरह यह ट्रेन भी सप्ताह में 6 दिन चलती है.
टिकट उपलब्धता: 27 अक्टूबर से छठ पूजा तक हर रोज खाली हैं.
किराया
चेयर कार: 1780 रुपये
एग्जीक्यूटिव कार: 3125 रुपये
वापसी वाली ट्रेन
छपरा से: 11:00 PM खुलेगी
लखनऊ पहुंचने का समय: 6:30 AM है.
वापसी किराया: 1285 रुपये है.