बिहार के कई जिलों और शहरों में 2025 में पुरजोर विकास होने वाला है. कई सिंगल लाइन को डबल यानि दोहरीकरण किया जायेगा. कई तरह के सुपरफ़ास्ट नई ट्रेन चलाई जाएगी. अगर हम सड़क और हाईवे और पुल पुलिया की बात करे तो कई तरह के एक्सप्रेसवे और ब्रिज का निर्माण चल रहा है. यह खबर भी इसी पर आधारित है. बता दें की बिहार के दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच की दूरी अब कम होने वाली है. मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच पुल और सड़क के निर्माण से अब दुरी कम हो जाएगी. वर्तमान के मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने के लिए लोगो को काफी घुमावदार रास्ते का प्रयोग करना होता है. लेकिन अब इस रोड पर एक नया पुल बनेगा.
नया पुल और रोड बन जाने से मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएग. यह पुल दरभंगा और मुजफ्फरपुर को सीधे जोड़ने में मदद करेगा. इसके अलावा सड़कें भी बनाई जाएंगी. इससे दोनों शहरों के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. यह निर्माण कार्य एनएच-27 के तहत किया जाएगा. यहाँ पर एक फोरलेन सड़क बनाया जायेगा. यह फोरलेन सड़क मुजफ्फरपुर और दरभंगा को सीधे जोड़ने में मदद करेगा. इससे निम्नलिखित जगह को सुविधा होगी.
मुजफ्फरपुर
दरभंगा
चंदवारा पुल
बखरी
अखाड़ाघाट
समस्तीपुर
पुर्णिया
मधुबनी
चांदनी चौक
रामदयालु
गोबरसही
हाजीपुर
लकड़ीढाही
खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर के चंदवारा पुल को लेकर एक बड़ी योजना बनाई गई है. यह पुल सीधे मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन से जुड़ेगा. मुजफ्फरपुर से दरभंगा जाने में अब यात्रा समय में काफी कमी आएगी. चंदवारा पुल का निर्माण 120 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके साथ-साथ 2.9 किलोमीटर सड़क भी बनाई जाएगी. इसके अलावा रामदयालु और गोबरसही आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण की भी स्वीकृति मिल गई है.