पटना शहर के निवासियों के लिए एक शानदार एलिवेटेड रोड का तौहफा दे दिया गया है. बता दें की पटना के NH 30 पर अक्सर जाम लगा रहता है. पीक ऑवर में जैसे ही लोग पटना सिटी के दीदारगंज के अनीसाबाद के लिए निकलते है बस जाम में फस जाते है. यह जाम बहुत लम्बा और इस रोड पर ट्रैफिक रेंग रेंग कर कर चलती है. लेकिन अब यहाँ एक एलिवेटेड रोड बनाने को मंजूरी दे दी गई है.

पटना के अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच अब जाम से मुक्ति मिल जाएगी. अब इस रोड पर सभी वाहन फर्राटा भरती हुई पूरी रफ़्तार से चलेगी. इस रोड पर एक लम्बे समय से नए सड़क की डिमांड चल रही थी. अब लंबे समय से प्रतीक्षित अनिसाबाद से दीदारगंज तक की एलिवेटेड सड़क के निर्माण की मंजूरी आखिरकार मिल गई है.

यह परियोजना नेशनल हाइवे 30 पर यातायात की समस्याओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. एनएच 30 पर अक्सर भारी जाम की समस्या रहती है. हाईवे होने के कारण सभी तरह के वाहन यहाँ से गुजरते है और अक्सर यहाँ जमघट लगा रहता है. यही कारण है की पटना सिटी के दीदारगंज वाले रोड पर भी ट्रैफिक काफी स्लो रहता है.

बीते दिन एक बैठक में पटना में अनिसाबाद से दीदारगंज तक बनने वाली इस एलिवेटेड सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी गई है. इसके लिए करीब 1000 करोड़ रूपये खर्च होंगे. इस सड़क के बन जाने से पटना सिटी में जाम की समस्या कम होती साथ-साथ नेशनल हाईवे पर भी दबाव कम होगा. इसके अलावा पडोसी जिलों में (मुजफ्फरपुर , वैशाली, हाजीपुर और समस्तीपुर ) आने जाने वाले वाहन को भी काफी सहूलियत होगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...