बिहार के बक्सर जिले के लिए यह वर्ष अच्छा बीतने वाला है. क्योकि बक्सर के लोगों को अब दिल्ली जाने में और अधिक सुविधा मिलने वाली है. हालाँकि अभी ट्रेनों की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जल्दी ही ट्रेन को बक्सर से दिल्ली के लिए चलाई जायगी. वे ट्रेन एक सुपरफ़ास्ट ट्रेन होगी. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने बक्सर क्षेत्र को नई सुपरफ़ास्ट ट्रेन की सौगात देने वाली है. बक्सर जिले के यात्रियों के लिए दो नई सुपरफ़ास्ट ट्रेनें शुरू की गई हैं.

आगे दूसरी ट्रेन की बात करे तो एक ट्रेन टाटा-आरा एक्सप्रेस को विस्तारित कर टाटा-बक्सर एक्सप्रेस के रूप में पेश की गई ह. यह ट्रेन बक्सर और टाटा के बीच चलाई गई है. नई ट्रेनों के शुरू होने से बक्सर से दिल्ली तक का सफर आरामदायक होने वाला है. यह कदम बक्सर के लोगों के लिए नए साल की शानदार शुरुआत है.

रेल मंत्रालय ने बक्सर जिले के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों को “अमृत स्टेशन योजना” के तहत विकसित कर रही है. इन स्टेशनों में डुमरांव, रघुनाथपुर, और चौसा रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अगर बात हम वन्दे भारत ट्रेन की करे तो बक्सर जिले के यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित ठहराव अब बक्सर में भी होगा.