बिहार के बिहटा में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीते दिन सभी पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट साईट का निरीक्षण कर काम को जल्दी से जल्दी शुरू करने की दिशा निर्देश दे दिया. आपको बता दें की बिहार में अभी तीन हवाईअड्डे कार्यरत है. जिसमे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना , गया एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट शामिल है. लेकिन अब बिहार को चौथा एयरपोर्ट मिलने वाला है. जी हां बिहार के बिहटा एयरपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है.

बिहार के बिहटा एयरपोर्ट के इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. बिहटा एक सैन्य हवाई एयर बेस है. लेकिन अब बिहटा से आम लोगो केलिए भी डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट की उडान भरी जाएगी. इस एयरपोर्ट के चालू होने से राज्य के लोगों को हवाई यात्रा और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा. इस परियोजना के तहत साइट इंस्पेक्शन का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा पूरी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण भी किया गया है.

बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण होने से राज्य में कारोबारी और आवाजाही कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा . बिहार में अभी पटना एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक है. लेकिन इस एयरपोर्ट के शुरू होने से पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा. जानकारी के अनुसार इस परियोजना के लिए 1,413 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. सिर्फ इतना ही नहीं बिहटा एयरपोर्ट की चहारदीवारी का काम भी पूरा हो चुका है.

जानकारी मिल रही है की बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति भी दी गई थी. जहां एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. बीते दिन एक टीम ने इस एयरपोर्ट का पूरा जायजा लिया. साथ ही कहा की इस एयरपोर्ट को जल्द से जल्द लोगो के लिए चालू करना है.