भागलपुर बाईपास रोड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर के गौराडीह से सिकंदरपुर के बीच की सड़क को अब फिर से बनाया जाना है. वर्तमान में यह सड़क सिंगल रोड सड़क है. लेकिन अब इसका दोहरीकरण किया जायेगा. इस कदम से यहाँ लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी. आइये जानते है विस्तार से.
बता दें की भागलपुर की गौराडीह से सिकंदरपुर (गुड़हट्टा चौक) वाली सड़क अभी मात्र 10 फीट चौड़ी है. इसके अलावा लोगो द्वारा अतिक्रमण के कारण यह सड़क एक पगडण्डी नुमा हो गई है. अब इस सड़क का नव निर्माण किया जायेगा. भागलपुर के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वहां पर अक्सर जाम लगा रहता है. और क्यूँ न हो रोजाना इस मार्ग से 10 से 12 हजार वाहनों का आवागमन है. लेकिन अब जाम की समस्या से परेशान लोगों के लिए अब राहत की खबर है.
रिपोर्ट के अनुसार बिहार के भागलपुर वाली यह बाईपास सड़क के निर्माण में 20 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है. यह बाईपास सड़क कुल 16 किलोमीटर लंबी है. सबसे खास बात यह है की यह शानदार सड़क 10 मीटर चौड़ी भी होगी. वर्तमान में यह सड़क सिंगल लेन यानी मात्र 10 फीट चौड़ी है. और नए निर्माण के बाद यह चौड़ी होकर यातायात को सुगम बनाएगी.
वर्तमान में इस सड़क पर काफी मात्रा में अतिक्रमण हो रखा है. बाइपास सड़क के निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो. सड़क निर्माण के साथ-साथ जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जाएगा. अक्सर बारिश के समय में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लेकिन इससे निजात पाने केलिए अब ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया जायेगा.
भागलपुर के गौराडीह से सिकंदरपुर (गुड़हट्टा चौक) तक एक वैकल्पिक बाइपास का निर्माण होने से यहाँ के आसपास के लगभग 12 दर्जन गांव को डायरेक्ट लाभ मिलेगा. यह वैकल्पिक बाइपास भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली पथ एवं जगदीशपुर सन्हौला पथ का हिस्सा है. यह बाइपास ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ग्रामीणों की आवाजाही को सरल और सुलभ बनाएगा.