जैसे ही मीटिंग ख़त्म हुई बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को एक बड़ी सौगात मिल गई . जी हाँ दोस्तों मुजफ्फरपुर के लगभग 50 हजार लोगो को उस वक्त ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जिस वक़्त उन्होंने सुना की बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक शानदार मेगा ब्रिज बनने वाला है. बता दें की जिले में 230 करोड़ की लागत से मझौली-चोरौत राष्ट्रीय राजमार्ग 527C पर एक मेगा ब्रिज पास कर दिया गया है. जानकारी हो की बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली नदी बागमती और लखनदेई नदी को पार करने के लिए लोगो को काफी परेशानी का सामना करना होता है. लेकिन अब यह परेशानी ख़त्म होने वाली है क्योकि यहाँ पर एक मेगा ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना से जिले के कुल 12 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा.
कई बार इस बागमती और लखनदेई नदी पर ब्रिज बनाए जाने को लेकर चर्चा हो चुकी है. लेकिन कई कारणों के कारण यहाँ ब्रिज नहीं बन पा रहा था. लेकिन अब इस मेगा ब्रिज के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है. बागमती और लखनदेई नदी पर नए सिरे से बनने वाले इस पुल के लिए सभी तकनीकी और प्रशासनिक मंजूरियां मिल चुकी हैं. अब काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. यह पुल मझौली-चोरौत एनएच 527सी पर स्थित होगा.
जानकारी मिल रही है की यह मेगा ब्रिज फोरलेन होगा. इस मेगा ब्रिज की कुल चौड़ाई 56 मीटर होगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस पुल के दोनों तरफ 28-28 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी. यह ब्रिज अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके बनाया जाएगा. इस परियोजना से मुजफ्फरपुर जिले के 12 गांवों को सीधा फायदा होगा. यह मेगा ब्रिज लगभग 2.5 वर्षों में पूरा होने की योजना है.