बिहार के ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. देश की सबसे बड़ी थर्मल पॉवर कंपनी एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) ने 2024 में डिप्टी मैनेजर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. सिर्फ डिप्टी मैनेजर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिकल इरेक्शन, मैकेनिकल इरेक्शन, सी एंड आई इरेक्शन, और सिविल कंस्ट्रक्शन जैसे पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो युवाओं के लिए एक शानदार सरकारी नौकरी का अवसर है.
मैकेनिकल इरेक्शन के लिए 95 पद, सी और आई इरेक्शन के लिए 35 पद, और सिविल कंस्ट्रक्शन के लिए 75 पद, इलेक्ट्रिकल इरेक्शन के लिए 45 पद शामिल हैं. सब मिलकर कुल 250 पदों पर भर्ती होगी. एनटीपीसी ने इलेक्ट्रिकल इरेक्शन, मैकेनिकल इरेक्शन, सी एंड आई इरेक्शन, और सिविल कंस्ट्रक्शन के विषयों में डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ति के लिए अंतिम तिथि 29 सितम्बर है. जो भी उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर चयन दो चरणों में की जाएगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित टेस्ट सभी अभ्यर्थियों कल से ली जाएगी फिर जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको फिर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा फिर टोटल अंक के आधार पर चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹70,000 से ₹2,00,000 के बीच का वेतन दिया जाएगा.