भारत देश के बिहार राज्य में कई सारे लोग रोजाना ट्रेन से यातायात करते है. जिसके चलते भारतीय रेलवे ने बिहार राज्य में एक पर एक नई ट्रेन का शुरुआत कर रहे है. वही फ़िलहाल बिहार राज्य के सीवान जिले में स्थित रेलवे स्टेशन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है. वही इस बड़ी खुशखबरी में यात्रियों को अब सीवान से मुंबई तक का सफर करना और भी आसान हो जाएगा.
हालाकिं इसके लिए अब पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने भी घोषित किया है. इसके आलावा भारतीय रेलवे के द्वारा छपरा एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाने का भी निर्णय लिया गया है. जिससे यात्रियों को समय पर सफ़र करने में मदद मिलेगी. वही छपरा एक्सप्रेस की नई टाइमिंग के अनुसार इस ट्रेन का आरम्भ सुबह 7:35 बजे सीवान जंक्शन पर से होगी इसके बाद यह ट्रेन लगभग 7:40 बजे में अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी.
बिहार में छपरा एक्सप्रेस की नई टाइमिंग आने से यात्रियों को बड़ी सुविधा है. खासकर छपरा एक्सप्रेस की नई टाइमिंग के आने से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा सुविधा है. जो इस रूट पर लगातार यात्रा करते हैं. वही पूर्वोत्तर रेलवे के प्रो अशोक कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले ही सीवान जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या-1 के रेलवे ट्रैक को बढ़ाया गया था जिसके कारण यह ट्रेन को अभी तक नियमित रूप से नहीं चलाई जा रही थी.
लेकिन अब इस ट्रैक के मरम्मत कार्य को पूरा कर दिया गया है. जिससे अब इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से शुरू कर दिया गया है. वही उन्होंने आगे भी बयान देते हुए कहा की छपरा और भटनी में मेंटेनेंस का कार्य भी चल रहा था जिसके चलते ट्रेनों को बाधित होना पड़ रहा था. जिससे यात्रियों को कुछ समय के लिए असुविधा का भी सामना करना पड़ा था लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है. जिससे अब सीवान के यात्रियों के लिए समय पर पहुंचने में कोई भी समस्या नहीं होगी.