बिहार के अधिकांश प्रमुख स्टेशन को नए तरीके से रेनोवेट करके कई तरह के कई सुविधा से लैस किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल द्वारा बिहार के कई स्टेशन पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है. बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अब सीढ़ियां चढ़ने की परेशानी से निजात मिलने वाला है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है. अब रेल से यात्रा करने वाले यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना आसान हो जायेगा.

मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के विभन्न स्टेशनों पर 33 एस्केलेटर और 49 लिफ्ट का काम पूरा हो चूका है. कुल 33  एस्केलेटर की सुविधा लोगो को मिलनी शुरू ही चुकी है. बता दें की पुरे बिहार में अब आगे इसपर और डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया गया है. 35 एस्केलेटर एवं 34 लिफ्ट और कई स्टेशनों पर लगाने की परक्रिया शुरू हो चुकी है.

निचे कुछ ऐसे स्टेशन के नाम और कितने एस्केलेटर की सुविधा शुरू हो चुकी है उसकी पूरी लिस्ट है:

स्टेशन का नामएस्केलेटर की संख्या
पटना जंक्शन6
पाटलिपुत्र2
राजेंद्रनगर टर्मिनल2
आरा2
बक्सर2
गया2
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन2
धनबाद2
मुजफ्फरपुर4
समस्तीपुर4
दरभंगा5

निचे दिए गए है जहाँ-जहाँ और एस्केलेटर बनाये जायेंगे:

स्टेशन का नामएस्केलेटर की संख्या
पटना जंक्शन4
हाजीपुर2
पटना साहिब2
दानापुर2
आरा2
पारसनाथ2
गढ़वा रोड2
डालटनगंज2
कोडरमा4
सासाराम2
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन2
मुजफ्फरपुर2
खगड़िया2
सहरसा2
दरभंगा1

इन सभी स्टेशनों पर कुल मिलाकर 29 नए एस्केलेटर लगाए जाएंगे. रेलवे विभाग की भविष्य की योजनाओं में और भी अधिक स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की योजना है. इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा को और भी बेहतर बनाना है. इसके तहत छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा ताकि वहां के यात्रियों को भी इसका लाभ मिल सके.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...