दोस्तों बिहार के तीन जिलों नवादा, खगड़िया, और दरभंगा में प्रमुख सड़कीय अवसंरचना विकास के तहत रोड ओवरब्रिज आरओबी के निर्माण को स्वीकृति मिल गई है. बता दे कि इस परियोजना की कुल लागत 174 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. आइये जानते है इस परियोजना के बारे में ….
उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह विकास कार्य डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्धता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सुगम यातायात सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.
जानकारी के अनुसार दरभंगा में लहेरियासराय-दरभंगा रेल खंड के बीच एनएच-56 पर आरओबी निर्माण को लेकर मंजूरी मिली है.वही आपको बता दे कि सरकार ने नवादा रेलवे स्टेशन पर आरओबी के लेबल क्रासिंग 33-बी-1 के निर्माण के लिए 74.43 करोड़ रुपए की राशी को मंजूर किया है.
साथ ही खगड़िया रेलवे स्टेशन से उमेशनगर रेलवे स्टेशन के अन्तराल में लेबल क्रासिंग 24 के पास आरओबी के निर्माण के लिए 101.82 करोड़ रुपए की राशी प्रदान किया गया है.