बिहार के रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होने जा रहे हैं. आपको बता दें की देश में अमृत भारत योजना के तरह कुल 1275 रेलवे स्टेशन को री डेवलपमेंट किया जा रहा है. इसके लिए कुल 24,470 करोड़ रूपये आबंटित किये गए है. इसी कड़ी में बिहार के कुल 40 रेलवे स्टेशन को भी विकसित करना है. लेटेस्ट खबर यह मिल रही है की राज्य के झंझारपुर, मोकामा, और बड़हिया रेलवे स्टेशनों को अब अमृत भारत योजना के तहत शामिल कर लिया गया है. इसका मतलब यह हुआ की बिहार के अब तीन और रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तरह पूरी तरह से रेनोवेशन किया जायेगा. रेल मंत्रालय से झंझारपुर, मोकामा, और बड़हिया स्टेशनों के आधुनिकीकरण की मंजूरी मिल दे दी है. बस कुछ ही दिनों में यह पूरा रेलवे स्टेशन की रूप रेखा पूरी तरह से बदल जायेगा.
जानकारी केलिए आपको बता दें की अमृत भारत योजना के तहत भारतीय रेलवे देशभर के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर रही है. इस योजना का उद्देश्य स्टेशनों को बेहतर सुविधाओं से लैस करना है ताकि यात्रियों को सुरक्षित आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके. जानकारी के मुताबिक बिहार में पहले से ही 40 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत काम चल रहा है . अब झंझारपुर, मोकामा और बड़हिया को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है. अब झंझारपुर , बडहिया और मोकामा जिला भी एयरपोर्ट की तरह चमकेगा.
कौन कौन से फैसिलिटी दी जाएगी.
वर्ल्ड क्लास वेटिंग रूम
फ्री वाईफाई
प्लेटफॉर्म पर बैठने की उचित व्यवस्था
स्थानीय संस्कृति के अनुसार रीडेवलपमेंट
पेंटिंग्स और कलाकृति जो विरासत को दर्शाती हैं
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ
फूड कोर्ट
एस्केलेटर
प्लेटफॉर्म पर पेयजल व्यवस्था
ब्रिज ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड
सर्कुलेटिंग एरिया
सिटी सेंटर के रूप में विकास
प्रवेश और निकास द्वार
यात्री सुविधा के लिए डिजाइन किए गए साइनेज बोर्ड
सुगम आवागमन व्यवस्था