भारत देश में एक बड़ा कारनामा पहली बार होने जा रहा है. जिसमे रेल बजट के तहत 40,900 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाने की घोषणा की गई है. वही आपको हम बता दे की साल 2024 में बिहार राज्य में भी कई सारे रेल बजट का सौगात प्राप्त हुई हैं. जिसमे बिहार राज्य के कुल 92 रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट वाला लुक मिलने जा रहा है. इसके आलावा बहुत जल्द ही बिहार के बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार के बिहटा-औरंगाबाद रेलखंड का तीसरी व चौथी लाइन के निर्माण का अंतिम सर्वे बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पूर्व मध्य रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में नयी परियोजनाओं के साथ ही पुरानी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 10,754 करोड़ रूपए राशि का एलान किया गया है. जो साल 2024 से 2025 तक दानापुर रेल मंडल में आयोजित कर दी जायेगी.

वही आपको हम बता दे की रेलवे बजट में बिहार से ज्यादा केवल उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है. वही जीएम खंडेलवाल ने बताया है की – “बिहटा-आौरंगाबाद रेल परियोजना के लिए बजट में 376 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है. जबकी पूर्व मध्य रेल की नयी पुरानी रेल परियोजनाओं के लिए कुल 70,672 करोड़ के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गयी है. जीएम खंडेलवाल ने आगे कहा है कि – “बिहार में 98% रेललाइन का विद्युतीकरण हो चुका है.

जबकि बिहार के 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्माण भी किया जा रहा है. इसके आलावा नयी रेल लाइन के लिए 1268 करोड़, नवादा-लक्ष्मीपुर रेललाइन के लिए 620 करोड़, ओवरब्रिज और अंडरपास के लिए 593 करोड़, रेलवे बजट 2024 में रेल नवीकरण के लिए 1000 करोड़ और यात्री सुविधाओं के लिए 789 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है. इसके आलावा दोहरी लाइन के लिए 2719 करोड़ मिले है. और सेफ्टी फंड में 2460 करोड़ रूपए प्राप्त हुए हैं.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...