बिहार के लोगो को एक और केसरिया रंग वन्दे भारत ट्रेन का तौहफा मिलने जा रहा है. यह नई वन्दे भारत ट्रेन राजधानी पटना से जमशेदपुर के टाटानगर के बीच चलने वाली है. आपको बता दें की वर्तमान में कुल 3 ट्रेन है जो पटना से टाटानगर जाती है. इस यात्रा में 10 से 11 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन अब यह समय घटने वाला है. अब मात्र 7 घंटे में पटना से गया होते हुए टाटानगर पंहुचा जा सकता है.

वर्तमान में पटना और टाटानगर के बीच यात्रा करने के लिए निम्नलिखित ट्रेनें उपलब्ध हैं:

ट्रेन संख्या 13287-13288– साउथ बिहार एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22843-22844 -पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18183 – टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस

पटना से खुलकर गया जिला और कोडरमा होते हुए टाटानगर जाने वाली यह शानदार केसरिया वन्दे भारत ट्रेन की समय सारणी अभी अंतिम चरण में है. आपको बता दें की अभी तक रेलवे के तरफ से कोई अधिकारी जानकरी नहीं आई है. जैसे ही रैक का काम ख़त्म होगा वैसे ही यह वन्दे भारत ट्रेन की रूट और समय सारणी की घोषणा कर दी जाएगी.

वन्दे भारत ट्रेन के चलने से बिहार और झारखण्ड के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. इससे पहले भी पटना से रांची के बीच वन्दे भारत ट्रेन चला कर दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया गया है. वर्तमान में बिहार से 4 वन्दे भारत का परिचालन होता है. जिसमे पटना से जलपाईगुड़ी वन्दे भारत , पटना से रांची, पटना से हावड़ा, पटना से गोमती नगर शामिल है.