Patna Ayodhya Vande Bharat Express: जैसा की आप जानते है की उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कुछ दिन पहले ही एक राम मंदिर का उध्गाटन हुआ है. जिससे वहां रोजाना हजारों लाखों संख्या में लोग घुमने के लिए जाते है. इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए बिहार में बहुत जल्द ही एक वंदे एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करने वाली है. जिसका नाम पटना अयोध्या वंदे एक्सप्रेस ट्रेन है.
भारतीय रेलवे के द्वारा बिहार में पटना अयोध्या वंदे एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अगले महीने यानि की होली से पहले ही इस वंदे एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का फैसला लिया गया है. वही बिहार में इस वंदे भारत ट्रेन के संचालन हो जाने से अयोध्या सफर करने वाले रेल यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ – साथ इस वंदे भारत ट्रेन से बिहार से अयोध्या जाने में कुछ समय की भी बचत होगी.
क्योकीं पहले बिहार की राजधानी पटना से अयोध्या के लिए चलने वाले ट्रेन से सफर पूरा करने में कुल 10 घंटे का समय लगता था लेकिन अब पटना अयोध्या वंदे भारत ट्रेन के संचालन होने से यह सफ़र केवल 8 घंटे में ही पूरी हो जाएगी. वही भारतीय रेलवे के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में पटना अयोध्या वंदे भारत ट्रेन की दो रैक इसी महीने पहुंचेगी.
हालाकिं इससे पहले दानापुर- डीडीयू और वाराणसी रेल मंडल रूट को लेकर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा सर्वे का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है. जिससे बता चला की पटना से अयोध्या की कुल दूरी 508 किलोमीटर है. वही भारतीय रेलवे के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो इस ट्रेन को पटना से लखनऊ के बीच में चलने की योजना बनाई गई है. जो लखनऊ कि अयोध्या से होते हुए चलेगी.