बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. यह नई वन्दे भारत ट्रेन बिहार के सहरसा रेलवे स्टेशन से से पश्चिम बंगाल के सियालदह तक चलेगी. सहरसा से सियालदह के लिए वन्दे भारत ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब बिहार के सहरसा और मधेपुरा से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को तेज आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा. जानकारी मिल रही है की अब सहरसा के लोको पायलटों को रूट प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. ताकि ट्रेन संचालन की तैयारियां पूरी की जा सकें.
सहरसा से सियालदह वंदे भारत एक्सप्रेस झाझा और किउल के रास्ते चलाई जाएगी. यह रूट बिहार और पश्चिम बंगाल के कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं इसे अन्य ट्रेनों से अलग बनाती हैं. यह एक चेयर कार वाली वन्दे भारत होगी जिसके दो तरह के बैठने की व्यवस्था होगी. पहला चेयर कार और दूसरी एग्जीक्यूटिव चेयर कार. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, हाई-स्पीड इंटरनेट, और मनोरंजन की सुविधाएं शामिल हैं.
इस ट्रेन के परिचालन के बाद बिहार को कई वन्दे भारत हो जाएगी. आइये देखते है पूरी लिस्ट:
पटना-गोमती नगर (लखनऊ)
रांची-वाराणसी
न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
पटना-हावड़ा
पटना-रांची
वाराणसी-देवघर
हावड़ा-भागलपुर
हावड़ा-गया
टाटानगर-पटना