Bhagalpur to Naugachia National Highway: बिहार में मकड़ी के जाल के तरह नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. लोगो को शानदार और सड़क उपलब्ध कराने के लिए सरकार वचनबद्ध है. इसी कड़ी में एक और अध्याय जुड़ने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार में भागलपुर में एक और शानदार फोरलेन की नेशनल हाईवे का निर्माण किये जाने को सहमती मिलती दिख रही है.
प्रस्तावित प्लान के अनुसार बिहार के नवगछिया से भागलपुर वाला नेशनल हाईवे को अब चार लेन का बनाया जायेगा. हम वर्तमान की बात करे तो फ़िलहाल नवगछिया से जीरोमाइल तक जो सड़क अभी है उसकी चौड़ाई मात्र 10 मीटर है. लेकिन अब इस हाईवे की चौड़ाई बढ़ा कर 20 मीटर किया जायेगा. जिसमे डिवाइडर के दोनों तरफ एक चौड़ी सड़क बन सकेगी.
बता दें की नवगछिया से जीरोमाइल वाली सड़क में अब डिवाइडर के दोनों तरफ 7.5 मीटर – 7.5 मीटर में सड़क बनेगी साथ ही डेढ़ मीटर का डिवाइडर होगा. और 2.5 मीटर चौड़ा फ्लैंक बनाने पर प्लान किया जा रहा है. इन सभी कार्यो की एक रिपोर्ट Ministry of Road Transport and Highways of India (सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय) को भेजी जाएगी.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय से मंजूरी मिलते है इस नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की DPR तैयार की जाएगी. हाल ही में इस एरिया के आला अधिकारी में इस हाईवे का जायजा लिया है. सड़क में आई दरार को देख कर उनको जल्द से जल्द मरम्मत का काम शुरू करने को कहा गया है.