बिहार के मुंगेर को दो रिंग रोड अब जाम से मिलेगी राहत
किसी भी शहर में रिंग रोड एक ऐसा रोड होता है जो शहर के चारो तरफ को घेरता है और यातायात को आसान बनाता है. रिंग रोड का मतलब दुसरे शहर से आने वाली वाहन शहर में आने के वजय बाहर बाहर से ही अपने यात्रा पर आगे निकल जाये. पहले पटना में अब बिहार की दुसरे जिलें में भी रिंग रोड बनाया जा रहा है. अब बिहार के मुंगेर जिले को एक ही बल्कि दो-दो रिंग रोड मिलने जा रहे हैं. यह रिंग रोड मुंगेर शहर के चारों तरफ बनेगा. इस रिंग रोड के बन जाने के बाद शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी. एक और शहर जैसे पटना में बिहार रिंग रोड परियोजना के तहत यह काम किया जा रहा है.
बिहार में मुंगेर जिले में बनने वाले पहला रिंग रोड रणगांव से शुरू होगा. यह शानदार रिंग रोड तारापुर, बंशीपुर और धोबई कांवरिया पथ के समानांतर बनेगा. मुंगेर जिलें में बनने वाले यह छत्रहार और धर्मराय के आगे बिहमा मोड़ से होकर गुजरेगा. यह सुल्तानगंज-देवघर मार्ग से जुड़ जाएगा. आपको बता दें की दुसरे शहर से आने वाले नेशनल हाईवे को भी इस रिंग रोड को जोड़ा जायेगा. इससे जमुई और देवघर की यात्रा आसान होगी. अब वाहन बिना शहर में प्रवेश किये ही रिंग रोड के माध्यम से बाहर बाहर से निकल जाएगी.
दूसरा रिंग रोड की बात करे तो मुंगेर में दूसरा रिंग रोड भी रणगांव से ही शुरू होगा. यह विषय गांव, मधुरा और सतखड़िया से होकर गुजरेगा. यह खड़गपुर-तारापुर मार्ग को क्रास करेगा. जिनको देवघर और सुल्तानगंज जाना है उनके लिए यह रिंग रोड काफी सहायता प्रदान करेगा. खबर है की यह सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर धौनी गांव के समीप जाकर जुड़ेगा. बिहार में सड़क विकास के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रही है. मुंगेर में बनने वाले इन रिंग रोड की कुल लागत 450 करोड़ रुपये होगी. इसमें से 100 करोड़ रुपये दोनों रिंग रोड के निर्माण पर खर्च होंगे. यह सड़कें शहर के चारों तरफ होंगी. इससे यातायात का दबाव कम होगा.
जिन इलाकों को सबसे ज्यादा फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है:
मुंगेर
तारापुर
रणगांव
बंशीपुर
धोबई
कांवरिया पथ
छत्रहार
धर्मराय
बिहमा मोड़
सुल्तानगंज
देवघर
जमुई
विषय गांव
मधुरा
सतखड़िया
खड़गपुर
तेघड़ा
औरंगाबाद
गोगाचक
धौनी गांव
कसब-खानपुर
मानिकपुर