एनएचएआई ने बिहार को विकास की दिशा में एक और धक्का देते हुए कुल 5 नेशनल हाईवे के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इसके जरिये बिहार के कई जिलों में अब 5 NH बनकर तैयार होंगे. यह सभी नेशनल हाईवे माणिकपुर, साहेबगंज, अरेराज, राजधानी पटना , किशनगंज, आरा , सासाराम , सदीसोपु-असनी, बहादुरगंजृ में बनाये जायेंगे. सभी NH की जानकारी निचे दी गई है:

माणिकपुर-साहेबगंज फोर लेन (National Highway 139 W)
साहेबगंज-अरेराज फोर लेन (National Highway 139 W)
बहादुरगंज-किशनगंज फोर लेन
पटना-आरा-सासाराम (National Highway 119 A) फोर लेन
रामनगर-कच्ची दरगाह फोर लेन

जब राज्य को 5 नए नेशनल हाईवे का तोहफा मिला है. अब इन परियोजनाओं के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. इन सभी हाईवे परियोजना के तहत 165 किलोमीटर लंबी नेशनल हाई वे बनाई जाएगी. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 4615 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.