बिहार को मिला 11 अमृत भारत और वंदे भारत का उपहार: मुजफ्फरपुर से जल्द शुरू होगी अमृत भारत ट्रेन
बिहार में रेलवे के क्षेत्र में विकास विकास काफी तेजीसे हो रही है. पिछले वर्ष कई वन्दे भारत ट्रेन चलाई गई. अब अमृत भारत ट्रेन की बारी है. ऐसा माना जा रहा है की बिहार जैसे राज्यों को अमृत भारत ट्रेन की ज्यादा जरुरत है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है की अमृत भारत ट्रेन का किराया वन्दे भारत की तुलना में काफी कम है. अमृत भारत ट्रेन लम्बी दुरी के लिए बनाई गई है. यह एक सुपरफ़ास्ट ट्रेन है. इस ट्रेन में AC की सुविधा नहीं होती है. बीते वर्ष की खबर थी की बिहार राज्य को 11 अमृत भारत ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन का उपहार मिला था.
इसके तहत मुजफ्फरपुर से जल्द ही अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. हाल ही में इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है. यह योजना गतिशक्ति योजना के तहत चलाई जा रही है. हालाँकि अभी तक ट्रेन की परिचालन शुरू नहीं हुई है. लेकिन जल्दी ही शुरू की जाएगी. 11 अमृत भारत में अनुमान यह है की मुजफ्फरपुर , दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी से कुछ ट्रेनों की परिचालन जल्दी ही शुरू की जाएगी. हालाँकि वन्दे भारत की परिचालन पिछले वर्ष से ही शुरू हो चुकी है. आपको बता दें की गया जिलें से कुल 4 वन्दे भारत ट्रेन गुजरती है. अगर हम बिहार में कुल वन्दे भारत ट्रेन की बात करे तो निम्नलिखित वन्दे भारत ट्रेन बिहार में चल रही है.
Patna Ranchi Vande bharat
Patna Howrah Vande bharat
Patna New Jalpaigudi Vande Bharat
Ranchi Varanasi Vande Bharat
Patna Gomtinagar Vande Bharat
Patna Tatanagar Vande Bharat
Howrah Gaya Vande Bharat
Howrah Bhagalpur
Varanasi Deoghar
मुजफ्फरपुर में अमृत भारत ट्रेन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में इसके इंजन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह ट्रायल इस बात का प्रमाण है कि आने वाले दिनों में यह ट्रेन अपने यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार होगी. अत्याधुनिक वॉशिंग पिट को अमृत भारत ट्रेन के संचालन के लिए तैयार किया जा रहा है. इस पिट का निर्माण उन्नत तकनीकों का उपयोग करके किया गया है. अमृत भारत ट्रेन के लिए विशेष रूप से वॉशिंग पिट का निर्माण किया गया है