बिहार में रोजगार के दृष्टि से सभी कामगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. सूबे में अब दो प्रमुख फुटवियर कंपनियां, रेड टेप और अजंता फूटवियर के बड़े फैक्ट्री लगाने पर सहमत बन गई है. ये दोनों कंपनी रेड टेप और अजंता फूटवियर (Red Tape और Ajanta) अपने प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए इंडस्ट्री की स्थापना करने जा रही हैं.
Red Tape और Ajanta के फैक्ट्री के लगने से राज्य के कामगार युवाओं को रोजगार के लिए दुसरे राज्य में बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मालूम हो की रेड टेप कंपनी के तरफ से जानकारी मिल रही है की इस कंपनी की अपनी पहली फैक्ट्री पूर्णिया जिला में लगाने जा रही है. पूर्णिया जिला समेत पुरे बिहार में रेड टेप फूटवियर का काफी डिमांड रहता है. इस फैक्ट्री से कंपनी समेत यहाँ के लोकल लोग सभी को फायेदा होगा.
दूसरी बड़ी फूटवियर कंपनी है अजंता फूटवियर. इस कंपनी के जूते चप्पल सैंडल आदि बिहार राज्य में खूब सेल होते है. इसीलिए कंपनी ने फैलसा किया है की राजधानी पटना में इस अजंता फूटवियर की फैक्ट्री लगाई जाए. दोनों कंपनियों ने राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की मंजूरी के बाद अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है. इन दोनों फैक्ट्री के लिए आवश्यक भूमि भी उपलब्ध करा दी गई है.
Red Tape और Ajanta के इन फैक्ट्रियों के स्थापित होने से हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वर्तमान में बिहार में फैक्ट्री और इंडस्ट्री के कमी के कारण लोगो को रोजगार की तलाश में दुसरे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, और हैदराबाद जाना पड़ता है. सिर्फ इतना ही नही इन कंपनियों के आने से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.