बिहार में रेल यातायात से लेकर बस यातायात और मेट्रो सभी को दुरुस्त करने के लिए कई नई कार्य आरम्भ किये गए है. बीते दिन ही बजट 2025 में बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए कई योजना को पारित किया गया है. कुल मिला कर कहे तो बिहार में अब विकास की पटरी पर पूरी तेज रफ़्तार से दौड़ रहा है. इसी में एक और नया खबर आ रहा है की बिहार में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है. जी हाँ बिहार के पूर्णिया जिले से दुसरे जिलें और पश्चिम बंगाल के लिए इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी गई है. खबर है की राज्य को 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं. इन बसों का संचालन पूर्णिया से शुरू होगा. अगर हम रूट की बात करे तो निम्नलिखित रूट पर ये सभी बस चलेगी.
पूर्णिया से कटिहार
पूर्णिया से भागलपुर
पूर्णिया से अररिया
पूर्णिया से सिलीगुड़ी
सबसे पहले इन सभी रूटों पर इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी. इन बसों के जरिए पूर्णिया से भागलपुर, कटिहार और सिलीगुड़ी रूट पर सफर किया जाएगा. इससे राज्य में परिवहन की व्यवस्था में सुधार होगा.
अगर हम पिछले वर्ष की बात करे तो पूर्णिया में पिछले साल में 8 नई बसों का संचालन शुरू हुआ था. अब राज्य में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही हैं. वर्तमान में उन 8 बसों का जिन रोट पर सञ्चालन हो रहा है उनके नाम निचे दिए गए है.
जोगबनी से सिलीगुड़ी (दो बसें)
सहरसा से पटना (दो बसें)
पूर्णिया से विशनपुर (दो बसें)
पूर्णिया से भागलपुर (दो बसें)
बिहार में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स भी बनवाई जा रही है. इन चार्जिंग प्वाइंट्स का निर्माण राज्य के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा. सभी बस स्टैंड पर चार्जिंग प्वाइंट्स की सुविधा होगी. चार्जिंग प्वाइंट्स के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा. पूर्णिया से भागलपुर, कटिहार और सिलीगुड़ी रूट पर इन बसों का संचालन शुरू होगा. इसके अलावा बिहार में अगले कुछ दिनों में 35 लग्जरी बसों का भी संचालन होगा.