बिहार में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है की आने वाले एक से दो दिनों में बिहार समेत उत्तर प्रदेश , और नार्थ ईस्ट के सभी 7 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तगड़ी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी कर बताया है की नार्थ ईस्ट थे असम में चक्रवाती परिसंचरण के बनने से कम दवाव वाला क्षेत्र बन गया है. जिसके कारण अब इन सभी इलाकों में भारी बारिश होने वाली है. वैसे तो अभी मानसून के जाने का वक्त हो चला है लेकिन बिहार में अभी और बारिश का अनुमान लगाया गया है. राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने बताया है कि उत्तर-पूर्व दिशा से एक बड़ा तूफान आ रहा है यही कारण है की इस इलाके में जोरदार बारिश का कारण बनेगा.

आपको बता दें की असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवाती परिसंचरण) बनने से उत्तर-पूर्वी भारत में मौसम का मिजाज बदल सा गया है. उत्तर-पूर्व के 7 राज्यों—असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड सभी जगहों पर तूफान की घोषणा कर दी गई है. बीते दिनों इस सभी 7 राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

असम का प्रकोप बिहार में भी देखने को मिलेगा. खासकर पूर्वी जिलों में ज्यादा बारिश होगी. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सीतामढ़ी, सहरसा जैसे जिलों में तेज हवा का चलना शुरू हो चूका है. इसीलिए बिहार में बारिश मेघ गर्जन से शुरू होने की संभावना है. राज्य में आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होगी.

पटना का मौसम

उस आने वाले तूफान से राजधानी पटना भी अछूता नहीं रहेगा. बिहार की राजधानी पटना में भी तेज बारिश की संभावना है. वर्तमान में यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस है. वहीँ हम ह्यूमिडिटी की बात करे तो पटना में 88% आर्द्रता रहेगी. और हवा की रफ़्तार 10 किमी/घंटा हो सकती है.