बिहार इतना पिछड़ चूका है की बिहार सबसे ज्यादा खेल प्रेमी होने के बावजूद बिहार में कोई स्टेडियम नहीं है. लगभग सभी राज्यों में क्रिकेट स्टेडियम है. यहाँ तक की झारखण्ड के रांची में भी क्रिकेट स्टेडियम है. लेकिन बिहार में नहीं है. लेकिन अब ये बात गलत साबित होगी. क्योकि बिहार में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर आई है. राजधानी पटना का मोइनुल हक स्टेडियम पर जबरदस्त तेज गति से काम चल रहा है. मोइनुल हक़ स्टेडियम अब जल्द ही एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम में बदल जायेगा. ऐसा माना जा रहा है की आने वाले समय में बिहार क्रिकेट एकदिवसीय मैच, टेस्ट मैच , वर्ल्ड कप और आईपीएल के मैच में कराये जायेंगे.

पटना का मोइनुल हक़ स्टेडियम को कुछ इस तरह से बनाया जा रहा है की इस स्टेडियम के निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस नए स्टेडियम में 50,000 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं. आपको बता दें की पटना का मोइनुल हक़ स्टेडियम वर्ष 1969 में बना था. उस वक्त इस स्टेडियम की क्षमता मात्र 25 हजार थी. साल 1993 में आखिरी बार इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था. पहले इस स्टेडियम का नाम राजेंद्र नगर स्टेडियम था.

स्टेडियम के डेवलपमेंट हो जाने के बाद यहां वर्ल्ड कप, आईपीएल सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले आयोजित होंगे. पटना का मोइनुल हक स्टेडियम पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अनुमान है कि इसके रख-रखाव पर हर साल 15 से 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम में कई और तरह के भी खेल खेले जायेंगे. आइये जाने है इस नविन स्टेडियम में कौन कौन सी सुविधा होगी.

दर्शक क्षमता: 40,000-50,000
आधुनिक ड्रेसिंग रूम
अत्याधुनिक पवेलियन
कॉर्पोरेट बॉक्स
वीआईपी लाउंज
प्रेस बॉक्स
मैच अधिकारियों की सुविधाएं
आईसीसी मानक
पांच सितारा होटल
स्विमिंग पूल
इंडोर क्रिकेट सुविधा
खेल कोर्ट्स
आधुनिक जिम
स्पा और फिजियो रूम
वीडियो विश्लेषण केंद्र
रेस्टोरेंट और क्लब हाउस
कॉन्फ्रेंस हॉल
शुद्ध पेयजल
उच्च स्तरीय शौचालय
सालाना रख-रखाव