बिहार: गया के गांधी मैदान का होगा सौंदर्यीकरण, 4.31 करोड़ रुपये की लागत से बदलेगा स्वरूप
बिहार के गया जिले का ऐतिहासिक गांधी मैदान जल्द ही नए , सुन्दर शानदार स्वरूप में नजर आएगा. इस मैदान के सुन्दरीकरण का योजना बना लिया गया है. इस मैदान को पूरी तरह से बदल दिया जायेगा. इस परियोजना के तहत 4.31 करोड़ रुपये की लागत से गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस मैदान के सभी तरह की सुविधा दी जाएगी. इस मैदान के कायाकल्प के बाद जो सब सुविधा उपलब्ध होगी उनके नाम निचे दिए गए है:
ग्रीन एरिया
प्ले एरिया
फाउंटेन
गजीबो
पाथ-वे
सीटिंग एरिया
पब्लिक टायलेट
खबर मिल रही है की सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने में एक साल का समय लगेगा. इसके बाद गांधी मैदान सभी स्थानीय निवासियों पर्यटकों के लिए भी एक शानदार जगह के रूप में विकसित होगा. गांधी मैदान में हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसमें बच्चों के लिए एक प्ले एरिया, वयस्कों के लिए वॉकिंग ट्रैक और ओपन जिम की सुविधाएं शामिल होंगी. गांधी मैदान के दो एकड़ क्षेत्र में स्थित तालाब को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. तालाब के चारों ओर खूबसूरत लाइटिंग, पाथवे और बैठने की जगहें बनाई जाएंगी.