बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम 31 मार्च 2024 को घोषित कर दिया है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार 2024 का सफलता दर 82.91 प्रतिशत है. जिसमे से कुल 51 छात्र और छात्राओं ने टॉप-10 में जगह बनाई है। सभी मेहनती छात्र और छात्राओं को राज्य सरकार के इनाम की घोषणा की है. इनाम की घोषणा सुनकर सभी टॉपर्स में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

बिहार के पूर्णिया जिला के शिवंकर कुमार जो बिहार टॉपर है उनको राज्य सरकार के तरफ से कुल एक लाख रुपया का इनाम दिया जायेगा. इसके साथ एक लैपटॉप भी इनाम में देने की घोषणा की गई है. और साथ ही मेडल भी दिया जायेगा. आइये जानते है किस टॉपर्स को कितना और क्या इनाम मिलेगा.

स्थानपुरस्कार
प्रथमएक लाख रुपए, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र
द्वितीय50,000 रुपए, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र
तृतीय50,000 रुपए, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र
चतुर्थ-1010,000 रुपए, एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र

आइये जानते है इस बार कितने छात्रों ने मेट्रिक की परीक्षा दी और कितने उत्तीर्ण हुए

विवरणसंख्या
कुल छात्र16.64 लाख
लड़कियों की संख्या8,58,785
लड़कों की संख्या8,05,467
प्रथम श्रेणी से पास छात्र4,52,302
कुल सफल छात्र13,79,842

आइये जानते है टॉप 10 टॉपर्स के कितने छात्रों ने जगह बनाई है.

रैंकछात्रों की संख्या
प्रथम01
द्वितीय01
तीसरा04
चौथा02
पांचवां02
छठा08
सातवां06
आठवां04
नौवां09
दसवां14

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...