बिहार में ठंड और बारिश का अलर्ट: अगले 48 घंटे चुनौतीपूर्ण

बिहार में पुरवा हवा के बाद अब पछुवा हवा के चलते फिर से बारिश का माहौल बन गया है. पुरे प्रान्त का मौसम ने अचानक से बदलने वाला है. सूबे के कुछ इलाकों में बारिश की संभवना जताई गई है. पूर्वी जिलें जैसे किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, सुपौल जैसे जिलों में बारिश की सम्भावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर इन सभी जगह पर बारिश होती है तो शीतलहर के साथ कनकनी वाली ठंड में इजाफा होने की संभावना है. आने वालें 2 -3 दिन तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नमी ज्यादा रहेगी. 81 प्रतिशत तक नमी रहेगी. पुरवा हवाओं के रुख में बदलाव के कारण पछुआ हवाओं से ठंड बढ़ रही है.

राज्य के कुछ हिस्सों में रात के समय बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े इजाफे की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण सुबह और रात के समय सर्दी का प्रभाव अधिक रहेगा. सम्भंवना यह जताई गई है की हवाओं की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने से सर्दी का असर बढ़ जायेगा. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान सामान्य से निचे जा सकता है. शीतलहर हो सकती है.

ये रहे बिहार के 10 जिलों के न्यूनतम तापमान की जानकारी:
पटना – 8°C
गोपालगंज – 7°C
सिवान – 7°C
सारण – 9°C
समस्तीपुर – 8°C
वैशाली – 9°C
भोजपुर – 6°C
सीतामढ़ी – 8°C
मुज़फ्फरपुर – 9°C
मधुबनी – 7°C
पश्चिम चंपारण – 6°C