बिहार में दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर: पटना के लोगों में उत्साह

बिहार की राजधानी पटना में राज्य का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है. जी हाँ पहला बिहार में छपरा जिले में है. पटना शहर में डबल डेकर की खबर से लोगों में खुशी की लहर है. आपको बता दें की छपरा के बाद बिहार में यह दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. इस डबल डेकर फ्लाईओवर से बिहार के पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक ख़त्म हो जाएगी. जानकारी केलिए आपको बता दें की यह डबल डेकर फ्लाईओवर पटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक में बनाया जा रहा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. मिली खबर के अनुसार इस फ्लाईओवर ओवर का अब तक 75% काम पूरा हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह फ्लाईओवर मार्च 2025 में खोलने की योजना है.

पटना वाली डबल डेकर फ्लाईओवर में दो फ्लोर होंगे. फ्लाईओवर दो टियर वाला होगा. अलग अलग फ्लोर पर पर अलग-अलग मार्ग होंगे. दोनों मार्ग पर एकतरफा यातायात की सुविधा होगी. अगर हम रूट की बात करे तो पहला डेक पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक जाएगी. इस डेक की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर होगी. दूसरा फ्लोर कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाएगी. इसकी लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी. दोनों डेक पर 7.5 मीटर चौड़े कैरिजवे बनाये गए है. यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए इस फ्लाईओवर का डिज़ाइन अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके किया गया है.

चलिए अब इसके निर्माण में आने वाली लागत की बात करते है. इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 422 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है. लेटेस्ट खबर के अनुसार इस डबल डेकर फ्लाईओवर का सबस्ट्रक्चर का 80% से अधिक काम पूरा हो चुका है. कुल 113 खंभे बनाए गए हैं. यह सभी खम्भे अत्याधुनिक निर्माण तकनीकों के उपयोग बनाये गए है. आइये जानते है इस फ्लाईओवर एक कुछ प्रमुख बिंदु.

पटना में मार्च 2025 तक खुलने की संभावना.
75% काम पूरा: सिविल कार्य पूरा, नींव 100% तैयार.
समयसीमा: परियोजना फरवरी या मार्च 2025 तक पूरी हो सकती है.
पटना मेट्रो और अन्य परियोजनाओं से जुड़ी समस्याएं.
बजट: 422 करोड़ .
1.5 और 2.2 किलोमीटर लंबा दो फ्लोर फ्लाईओवर
कृष्णा घाट के माध्यम से जेपी गंगा पथ से जुड़ाव