बिहार में मौसम तेजी बदलने वाला है. हालाँकि अभी तो मानसून के जाने का वक्त हो चला है लेकिन ऐसा लग रहा है की बिहार में मानसून जाते जाते खेला करने वाली है. पिछले एक सप्ताह में बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. लेकिन अभी बारिश रुकने वाली नहीं है. खासकर पूर्वी जिलों में मुसलाधार बारिश हो सकते है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है बंगाल की खाड़ी में तीन जगहों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. वे तीनो चक्रवात अब उत्तर प्रदेश और बिहार के तरफ बढ़ रहे है. वर्तमान में इन चक्रवात के कारण नार्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इसलिए बिहार और उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. अचानक तेज हवा के साथ काले बादल का आना शुरू हो जायेगा. पूर्वी जिलें जैसे किशनगंज, अररिया, भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया में विशेष रूप से तेज बारिश के साथ जोरदार हवा चलने की सम्भावना है. जानकारी मिल रही है की उत्तर-पूर्व भारत में अभी भी मूसलाधार बारिश हो रही है. कुछ क्षेत्रों में 240 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके कारण बाढ़ और जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. राजधानी पटना में भीषण उमस वाली गर्मी हो रही है. यहाँ का ह्यूमिडिटी 94% तक पहुँच चुकी है.

पटना में उमस और गर्मी की स्थिति

पटना में इस समय भयंकर गर्मी और उमस का माहौल बना हुआ है. दिन के वक्त चुभन वाली धुप और चिलचिलाती उमस वाली गर्मी ने पटना का हाल बेहाल किया हुआ है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बंगाल की खाड़ी में तीन जगहों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से दक्षिण भारत में भी असर देखने को मिल रहा है. केरल , कर्णाटक, आंध्र प्रदेश, और तमिलनाडु में भी जोरदार बारिश हो रही है.