बिहार की राजधानी पटना को दिल्ली और महानगरों के तर्ज पर रिंग रोड बनाये जाने को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. पटना में भी अब रिंग रोड होगा. यह रिंग रोड पुरे पटना शहर को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. आपको अपडेट बता दें की पटना में यातायात सुगम बनाने और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 140 किलोमीटर लंबी रिंग रोड की चर्चा हो रही है. यह रिंग रोड 6 लेन वाली होगी. इस रिंग रोड के बन जाने के बाद पटना शहर तो विकसित होगा ही साथ के साथ जितने भी आउटर पटना के इलाके है वे सभी मेन शहर से जुड़ जायेंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत 4,800 करोड़ रुपये है. इसे राजधानी पटना के चारों ओर तैयार किया जाएगा.

आपको बता दें की यह पटना का रिंग रोड बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी. अब से पटना के अंदरूनी इलाकों में यातायात जाम की समस्या से राहत मिलेगी. यह रिंग रोड कनोहली, नौबतपुर, रामनगर, कच्छिदरागढ़, बीदुपुर और चक्सिकंदर जैसे क्षेत्रों को जोड़ते हुए पटना के चारों ओर एक सुरक्षित और तेज यातायात मार्ग प्रदान करेगी. परियोजना के अंतर्गत यह सड़क हाजीपुर के उत्तर में NH-77 और SH-74 को पार करेगी. इसके अलावा, गंडक और गंगा नदियों पर नए पुलों का निर्माण भी इस परियोजना का हिस्सा है.

रिंग रोड के निर्माण से पटना के अंदर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा. बाहरी राज्यों जैसे झारखण्ड , पशिम बंगाल और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई शहरों से आने वाले भारी वाहनों को सीधे रिंग रोड से गुजरने का विकल्प मिलेगा. यह रिंग रोड बेहतर कनेक्टिविटी के कारण औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी. गंडक और गंगा नदियों पर बनने वाले नए पुल क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे.