बिहार: पटना समेत 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने की संभावना
बिहार में जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है. आने वाले 48 घंटे में राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश का माहौल बन रहा है. अगर बारिश होती है तो ठण्ड में और इजाफा हो सकता है. धीरे धीरे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मौसम विभाग ने पटना समेत 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में कहा गया है की अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या फिर हल्दी बूंदा बूंदी हो सकती है. बिहार की राजधानी पटना में तापमान की बात करे तो पटना का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आने वाले कई दिनों तक घने बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में बारिश के कारण ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. वर्तमान में पटना का आर्द्रता स्तर 95% तक पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. सुबह के वक्त अत्यधिक कुहासा रहेगा. पुरे दिन धुप नहीं निकलने वाली है. पटना के अलावा गया, भागलपुर, दरभंगा, मोतिहारी, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे जिलों में भी बारिश की सम्भावना है. सिर्फ इतना ही घने कोहरे की संभावना है.
पटना
अधिकतम तापमान: 18°C
न्यूनतम तापमान: 7°C
मुजफ्फरपुर
अधिकतम तापमान: 17°C
न्यूनतम तापमान: 6°C
भागलपुर
अधिकतम तापमान: 17°C
न्यूनतम तापमान: 6°C
बक्सर
अधिकतम तापमान: 18°C
न्यूनतम तापमान: 5°C
दरभंगा
अधिकतम तापमान: 17°C
न्यूनतम तापमान: 6°C
बिहार अभी भी कड़ाके की ठंड से राहत पाने से कोसों दूर लग रही है. बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ चलने वाली सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. अगले कुछ दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ठंडा ही रहने वाला है.