दिल्ली मुंबई और हैदराबाद के तर्ज पर अब बिहार की राजधानी पटना में भी कई डेवलपमेंट किए जा रहे है. कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हब का निर्माण किया जा रहा है. धीरे धीरे राजधानी पटना सभी बड़े मेट्रो शहरों को टक्कर देगी. पटना को जल्द ही एक नया रूप मिलेगा. कई डेवलपमेंट कार्यों की कड़ी में यहां एक मल्टी मॉडल हब भी बनाया जा रहा है. यह हब पटना की आधुनिकता में चार चांद लगाएगा. मल्टी मॉडल हब और अंडरग्राउंड सब-वे पटनावासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. अंडरग्राउंड सब-वे के जरिए जीपीओ से पटना जंक्शन तक की यात्रा बेहद आसान हो जाएगी.
मतलब यह की अब लोगो को पटना जंक्शन जाने केलिए ट्रैफिक के धक्के नहीं खाने होंगे. इस सब-वे के माध्यम से अंडरग्राउंड रस्ते से डायरेक्ट जीपीओ से पटना जंक्शन तक पंहुचा जा सकेगा. लेटेस्ट जानकारी देते हुए आपको बता दें की मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. यह हब जीपीओ गोलंबर के पास स्थित होगा. अगर हम इसके अंदरूनी स्ट्रक्चर की बात करे तो इसके पास एक साथ 32 प्लेटफार्मों पर बसें खड़ी हो सकेंगी. यह हब यात्रियों को एक जगह पर बस, ट्रेन और अन्य यातायात साधनों की सुविधा प्रदान करेगा.
मल्टी मॉडल हब के निर्माण में 73 करोड़ रुपये की लागत आई है. पटना जंक्शन, बस स्टैंड और पटना मेट्रो तीनो को कनेक्ट करने वाला यह हब यातायात के लिए एक बड़ा केंद्र बनेगा. इसमें सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है. अंडरग्राउंड सब-वे पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा. इससे यात्रियों को गर्मी या बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सब-वे में ट्रैवलेटर की सुविधा भी होगी. आइये जानते है इस हब की कुछ खूबियाँ.
आकार: यह हब 4 एकड़ क्षेत्र में स्थित है और 4 मंजिला भवन है।
पार्किंग:
पहले तल पर: 67 कारें
दूसरे तल पर: 76 कार
तीसरे तल पर: 76 कार
इसमें 76 लोगों के बैठने की व्यवस्था है
बसों का संचालन ग्राउंड फ्लोर से होगा
आधुनिक सुविधाएँ:
टिकट काउंटर
विश्रामगृह
5 दुकानें
एटीएम