बिहार में मानसून के विदाई का समय आ गया है. सितम्बर का महिना ख़त्म होने को है. इस वर्ष बिहार में बारिश पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम हुई है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से फिर से बिहार में मानसून एक्टिव हो चुकी है. मौसम विभाग का कहना है की बिहार में अभी मानसून का असल खेला बाकि है. वैसे तो मानसून अब अपने अंतिम चरण में आने वाला है . लेकिन जाते-जाते यह बड़ा खेला करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार राज्य में फिर से मानसून एक्टिव होने वाला है. कहा गया है की तूफानी बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. बिहार के कई जिलो में अगले 3-4 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में लगातार बारिश हो सकती है.
बिहार में बीते कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां थोड़ी धीमी हो गई थीं या फिर यूँ कहे तो इस वर्ष बारिश में कुछ खास गतिविधी देखने को नहीं मिली है. लेकिन अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ दिनों में मानसून फिर से सक्रिय होगा. इस दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में हालात बिगड़ सकते हैं. पिछले 24 घंटे में कई इलाके में काफी बारिश हुई है. असमान में फिर से बादलों का जमावड़ा शुरू हो चूका है.
बारिश के साथ तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. बिहार की राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. हालांकि बारिश के बावजूद आर्द्रता 60% तक बनी रहेगी . जैसे जैसे बारिश जोर पकड़ेगी वैसे वैसे हवा में नमी की मात्र बढ़ेगी और उमस का एहसास लोगों को परेशान कर सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लेकिन बीच बीच तेज और तीखी धुप से उमस और चुभन वाली गर्मी भी महसूस होती रहेगी. धूप और बादलों के बीच का खेल चलता रहेगा.