बिहार में मानसून की विदाई फिलहाल दूर नजर आ रही है. वैसे तो अभी भादो महिना ही चल रहा है. अभी लेकिन अगर हम बीते वर्ष की बात करे तो इस वक्त तक मानसून की विदाई का वक्त आ जाता था. लेकिन इस वर्ष मानसून में उतनी बारिश नहीं हुई जिसके कारण मानसून के विदाई में देरी हो रही है. बीते कुछ 5 -6 दिनों से बिहार के अधिकांश जिलों में जमकर बारिश हुई है. और मौसम विभाग का अनुमान है की अभी सूबे के कुल 15 जिलो में जोरदार बारिश का अनुमान है.

अपनी रिपोर्ट में मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में समस्तीपुर, राजधानी पटना, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, भागलपुर, वैशाली, सहरसा, सीतामढ़ी, अररिया जिलें शामिल है. इन जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस और चुभन वाली गर्मिसे राहत भी मिली है.

पटना स्थित मौसम विभाग ने यह कहा है की गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और भागलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है. वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. खेतों और बागानों में हरियाली लौट आई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी भी कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा.

अगर हम बिहार में तपमान और अन्य मौसम सम्बन्धी डाटा की बात करे तो यहाँ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. जबकि नमी का स्तर 83% तक पहुंच चुका है. हवा की गति भी 8 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चल रही है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है लेकिन हवा में नमी होने के कारण उमस भी बनी हुई है.