बिहार में एक और पावर प्लांट भागलपुर में बनाई जाएगी

वैसे तो बिहार के कहलगांव में NTPC का बहुत बड़ा पॉवर प्लांट कार्यरत है. लेकिन अब एक और पॉवर प्लांट निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है. पिछले दो तीन वर्षो से देखा जा रहा है की बिहार में विकास की रफ्तार तेज हो गई है. कई रोड और हाईवे एक्सप्रेसवे के बाद बिहार में अब एक और पावर प्लांट बनने जा रहा है. यह पावर प्लांट भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनेगा. यह पॉवर प्लांट मेगा प्रोजेक्ट होगा जिसमे इसके निर्माण में 21 हजार 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अब बिहार में बिजली की कोई कमी नहीं होगी. बिहार में बिजली उत्पादन और बढ़ेगा. भागलपुर जिले के लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.

बिहार में पहले से कई पावर प्लांट हैं. भागलपुर जिले के कहलगांव में पहले से एनटीपीसी का पावर प्लांट है. वहां 2340 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. वर्तमान में इस बिजली पुरे बिहार के लिए पर्याप्त नहीं है . लेकिन अब नया पॉवर प्लांट से सभी तरह की बिजली आपूर्ति पूरी हो जाएगी. पीरपैंती में बनने वाला पावर प्लांट कोयले से संचालित होगा. यहां सोलर पावर प्लांट की जगह हाइड्रो पावर प्लांट बनेगी. इसका मुख्य कारण पास में मौजूद कोयले के विशाल भंडार हैं.

आपको बता दें की इस पॉवर प्लांट के लिए राजमहल और ललमटिया में भारी मात्रा में कोयला उपलब्ध है. इसी वजह से यह पावर प्लांट पूरी क्षमता से काम करेगा. इस पावर प्लांट के निर्माण के लिए 1020 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. पीरपैंती के हरिनकोल, टुंडवा मुंडवा और श्रीमतपुर मौजा की जमीन इसमें शामिल है. पास में गंगा नदी भी बहती है. इससे पावर प्लांट को पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी.

इस पावर प्लांट का निर्माण एनटीपीसी करेगी. पहले से ही इस परियोजना पर काम शुरू हो गया है. एनटीपीसी के अधिकारी इस पर लगातार काम कर रहे हैं. भागलपुर पावर प्लांट की क्षमता 2400 मेगावाट होगी. भागलपुर के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.