बिहार में चार साल बाद शुरू होगा बंद कारखाना: रीगा चीनी मिल से गन्ना किसानों की बल्ले बल्ले

बिहार में उद्योग के क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है. कई बंद पड़ी उद्योग को फिर से शुरू करने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे है. बिहार में सीतामढ़ी में बंद पड़ा चीनी मील भी इसी में से एक है. अब बिहार के किसानो एक लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें की साल 2020 से ही यह रिगा चीनी मील बंद है. लेकिन सीतामढ़ी जिले में चार वर्षों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू होने वाला है. इस चीनी मिल के संचालन से गन्ना किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण जागी है. इस मिल को फिर से चलाने के लिए 80 करोड़ रुपये के गन्ने का कारोबार होने की उम्मीद है. इस चीनी मील के शुरू हो जाने से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी जैसे जिलों के किसानों को सीधा लाभ होगा.

आपको बता दें की सीतामढ़ी की रीगा चीनी मिल लंबे समय से बंद थी. उसको फिर से कार्यरत करने के लिए कई मजदुर काम कर रहे है. गन्ना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्रों के किसानों के लिए मुख्य केंद्र रही है. चीनी मील के पुनः चालू होने से हजारों किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा. गन्ना उत्पादकों को उनकी फसल का सही मूल्य मिलने की संभावना बढ़ गई है.