बिहार में मौसम ने करवट लेने वाली है. पटना स्थित मौसम रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की सूबे के कई जिलों में आज घनघोर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह के वक्त कपकपी और बढ़ने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश होने की सम्भावना है उनके नाम निचे दिए गए है.
पटना
गया
भागलपुर
मुजफ्फरपुर
दरभंगा
सासाराम
समस्तीपुर
अररिया
नालंदा
भागलपुर
भोजपुर
छपरा
औरंगाबाद
पूर्णिया
शिवहर
राज्य के अधिकांश इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. अगर हम वर्तमान के तापमान की बात करे तो पटना में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. अगर बिहार के जिलों में बारिश होती है तो बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क सकता है. पिछले 2 दिनों से धुप निकालनी बंद हो गई है. इसके चलते ठिठुरन का एहसास होने लगा है. पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, और पूर्णिया सहित बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें की इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.