बिहार में मौसम फिर से करवट लेने वाली है. लगता है अभी बिहार को मानसून विदाई में और वेट करना होगा. आने वाले 48 से 56 घंटों में मौसम का मिजाज काफी खराब होने की आशंका जताई गई है. आपको बता दें की पश्चिमं बंगाल के बंगाल की खाड़ी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जानकारी मिल रही है की बंगाल की खाड़ी में उठा बवंडर तूफान में बदल रहा है. जिसके कारण बिहार समेत कुल 11 राज्यों में अगले 48 घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं. इस बवंडर के साथ ही तीन ओर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहे हैं. ये आने वाला तूफान पूरे भारत के कई हिस्सों में गंभीर असर डाल सकते हैं. नार्थ ईस्ट के राज्य जैसे नागालैंड, मिजोरम, असम , अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा समेत दक्षिण भारत के 4 राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार समेत कई राज्यों पर इस तूफान का गहरा असर होने की संभावना है. बिहार के पूर्वी जिलें जैसे किशनगंज, अररिया, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सीतामढ़ी समेत कई और जिला में इस तूफान का असर देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी के अलावा अन्य दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक के क्षेत्रों में बन रहे हैं. इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश के साथ तेज हवाओं की आशंका है.

बिहार के पटना में स्थित मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. अगर हम तापमान की बात करे तो विशेष रूप से पटना में तापमान 33°C से 27°C के बीच रहेगा वहीँ अभी तो उमस से हालत ख़राब है. क्योकि कुल 80% की उच्च आर्द्रता ने लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है. यह स्थिति अगले 48 घंटों तक जारी रह सकती है.