बिहार के रक्सौल-जयनगर रेल मार्ग पर यात्री सेवा बहाल

बिहार में रेलवे ने पिछले 2 दशक से हो रही मांग को अब पूरा कर दिया है. पिछले 20 वर्षो से बिहार के रक्सौल और जयनगर वाली रेल रूट पर लोकल पैसेंजर डेमू ट्रेन की मांग की जा रही है. अब इस मांग को पूरा कर लिया गया है. जी हाँ रक्सौल और जयनगर के बीच यात्रा करने वाले यात्री को एक नई सौगात दे दी गई है. बीते दिन ही इस न्यू रेन की उद्घाटन की गई . जी हां रक्सौल से जयनगर तक नई डेमू ट्रेन शुरू की गई है. यह सेवा लंबे समय बाद फिर से बहाल हुई है. बिहार डेमू ट्रेन के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. खासकर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले यात्रियों को अब बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी. जहाँ जहाँ से यह ट्रेन गुजरेगी उनके नाम निचे दिए गए है.


घोड़ासहन
बैरगनिया
सीतामढ़ी
जनकपुर रोड
दरभंगा
सकरी
पंडौल
मधुबनी
राजनगर

रेलवे ने रक्सौल-जयनगर रेल मार्ग पर नई ट्रेन शुरू शुरू कर दी गई है. 20 साल के लंबे इंतजार के बाद यह बिहार ट्रेन पटरी पर लौटी है. डेमू ट्रेन बिहार यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. समय सारणी की बात करे तो रक्सौल से जयनगर ट्रेन सुबह और रात में अलग-अलग समय पर चलेगी. ट्रेन संख्या 75216 अप रूट और 75215 डाउन रूट है. यह ट्रेन सीतामढ़ी से जयनगर के लिए रात 9:55 बजे चलेगी. वहीं रक्सौल के लिए सुबह 8:02 बजे प्रस्थान करेगी.

रक्सौल से जयनगर ट्रेन सीमावर्ती इलाकों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है ये ट्रेन. खासकर सीतामढ़ी, जयनगर और रक्सौल के लोग इस सेवा से काफी लाभान्वित होंगे. बिहार डेमू ट्रेन यात्रियों के सफर को आसान बनाएगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज सीतामढ़ी, जयनगर और रक्सौल के बीच होगा.