बिहार में नई रेल लाइन शुरू: मात्र 10 रुपये में करें आरामदायक सफर
बिहार के झंझारपुर-लौकहा रेल खंड पर बहुप्रतीक्षित ट्रेन सेवा का शुभारंभ हो गया है. पिछले लगभग आठ वर्षों से निर्माणाधीन इस रेल लाइन के पूरा होने के बाद अब क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सुविधा मिली है. इस रेल मार्ग पर ट्रेन के परिचालन से स्थानीय लोगो को में जबरदस्त ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है. अब से लोगो को प्रति यात्रा कुल 90 रूपये की बचत होगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे है की रेल मार्ग से जाने में बहुत कम किराया लग रहा है. पहले बस से जाना होता था. तो किराया बहुत अधिक था. इस मार्ग पर पहले जहां यात्रियों को बसों पर निर्भर रहना पड़ता था. अब मात्र 10 रुपये के किराए में वे आरामदायक और तेज़ सफर कर सकते हैं.
विस्तार से आपको बता दें की बिहार के झंझारपुर और लौकहा के बीच यात्रा करने वाले लोग अब बसों की लेट-लतीफी और भारी किराए से राहत महसूस करेंगे. झांझरपुर से लौकहा वाले रूट पर पहले इस रूट पर बसों का किराया 100 रुपये तक था. बस तो बस ही होती है. बस कभी भी रेल और ट्रेन की बराबरी नहीं कर सकती. इस मार्ग पर अब ट्रेन सेवा शुरू होने से प्रति यात्रा लोगो को 90 रूपये की बचत होगी. क्योकि ट्रेन का किराया मात्र 10 रुपया है.
रेल अधिकारीयों से यह खबर मिली है की फिलहाल इस नए रेल खंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें स्थानीय लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही हैं. रेल विभाग ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इस रूट पर महानगरों को जाने वाली बड़ी ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा. दिल्ली, मुंबई, और पुणे जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों के लिए इस रूट पर स्टॉपेज देने की योजना बनाई जा रही है.