बड़े और मेट्रो शहरों के तर्ज पर अब बिहार में भी विकास का कार्य किया जा रहा है.ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से लेकर, डबल डेकर फ्लाईओवर और रिंग रोड समेत कई परियोजना बिहार में शरू की गई है. राजधानी पटना में रिंग रोड बनाया जा रहा है. अब दुसरे जिले की बारी है. जी हाँ बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में भी अब रिंग रोड बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. खबर मिल रही है की बिहार में पटना के बाद अब एक और शहर में रिंग रोड बनेगा. रिंग रोड एक ऐसा रोड होता है जो किसी शहर के चारो तरह आउटर सर्किल पर बनाया जाता है. इस रिंग रोड के मदद से दुसरे शहर से आने वाले ट्रैफिक बिना शहर में प्रवेश के ही आगे अपने यात्रा पर निकल जाते है.
बिहार में मुजफ्फरपुर जिलें में बनने वाले इस रिंग रोड के रूट की बात करे तो यह रिंग रोड मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी भाग में बनाया जा रहा है. फिर बाद में चारो तरफ से बढाया जायेगा. मुजफ्फरपुर पुर जिलें में बनने वाला यह रिंग रोड शहर के मधौल से बखरी तक बनाया जाएगा. लेटेस्ट खबर के मुताबिक इस रिंग रोड को मंजूरी मिल चुकी है. अगर हम लम्बाई की बात करे तो यह रिंग रोड 17.5 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण पर लगभग 1700 करोड़ से अधिक का भी खर्च आ सकता है. इस परियोजना से मुजफ्फरपुर जिले में दुसरे जिलें जैसे दरभंगा, समस्तीपुर या भी हाजीपुर से आने वाले ट्रैफिक बिना शहर में प्रवेश किये ही बाहर बाहर से आगे की तरफ निकल जायेंगे.
इस रिंग रोड का फायदा यह होगा कि वाहनों को शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सबसे ज्यादा पटना-हाजीपुर रूट वालों को होगी. कोई वाहन अगर पटना और हाजीपुर से मुजफ्फरपुर आती है तो इस रिंग रोड के बन जाने से वाहन अब बिना शहर आए सीधे दरभंगा, सीतामढ़ी के तरफ निकल जायेंगे. इस रिंग रोड की कनेक्टिविटी मझौली-चोरौत फोरलेन से भी की जाएगी.
रिंग रोड का रास्ता मधौल से शुरू होगा. यह दिघरा तिरहुत नहर को पार करेगा और बखरी में जाकर एनएच-27 दरभंगा वाले फोरलेन से मिल जाएगा. इस रिंग रोड के बन जाने से जिन जगहों को सबसे ज्यादा फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है:
मधौल (Madhoul)
बखरी (Bakhri)
दिघरा तिरहुत नहर (Dighra Tiraht Nahar)
पटना (Patna)
हाजीपुर (Hajipur)
दरभंगा (Darbhanga)
सीतामढ़ी (Sitamarhi)
मझौली-चोरौत फोरलेन (Majhoul-Choraut Four Lane)